8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Kedarnath Helicopter Crash: फादर्स डे पर 4 माह के जुड़वां बच्चों से छीना पिता का साया, ‘जयपुर’ के पायलट की गई जान

4 माह पूर्व ही राजवीर सिंह चौहान जुडवां बच्चों के पिता बने। ऐसे में फादर्स डे पर भयानक हादसे में दोनों बच्चों से पिता का साया उठ गया है।

pilot rajveer singh
Photo- Social Media

Pilot Rajveer Singh Dies: केदारनाथ के पास रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में आज सुबह हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई। जिसमें जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान का भी निधन हो गया है। वे आर्मी से लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट से रिटायर्ड हुए थे। गौरतलब है कि 4 माह पूर्व ही राजवीर जुड़वां बच्चों के पिता बने। ऐसे में फादर्स डे पर भयानक हादसे में दोनों बच्चों से पिता का साया उठ गया है।

पायलट के पिता गोविंद सिंह को हेलिकॉप्टर क्रैश की खबर हादसे के 2 घंटे बाद सुबह करीब 7.30 बजे मिली। तब से घर में लगी उनके आर्मी के दिनों की फोटो को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गढ़वाल (उत्तराखंड) रेज के आईजी राजीव स्वरूप ने कहना है कि डेड बॉडी आईडेंटिफाई करने में मुश्किल हो रही हैं। डीएनए टेस्ट के बाद ही बॉडी दी सौंपी जाएगी।

14 साल आर्मी में की नौकरी

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के राजवीर सिंह चौहान 14 साल आर्मी में नौकरी के बाद सेवानिवृत हुए थे। वे पहले आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे। राजवीर कुछ महीने पहले ही आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट लगे थे। राजवीर की पत्नी ने 4 माह पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म था।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के पायलट राजवीर की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

CM भजनलाल ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पायलट राजवीर सिंह चौहान के निधन पर पोस्ट कर लिखा कि 'केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई राजस्थान के पायलट तथा अन्य श्रद्धालुओं की जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। बाबा केदार दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

7 व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद- गहलोत

वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताते हुए लिखा कि केदारनाथ के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान समेत 7 व्यक्तियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।