
जयपुर. राजस्थान राइफल एसोसिएशन (आरआरए) में कोच शशिकांत शर्मा की ओर से चहेती महिला शूटर्स को खूब गोलियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं अन्य को गोलियों की कमी बताकर दरकिनार किया जा रहा है। चहेती महिला शूटर्स को प्रैक्टिस के लिए 200 राउंड तक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। वहीं, भुगतान करने के बाद भी अन्य शूटर्स को 50 राउंड भी मिलना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के अनुसार आरआरए की ओर से शूटर्स को प्रतियोगिता से पहले प्रैक्टिस के लिए गोलियां तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। इधर, यौन शोषण के मामले में मंगलवार को तीन पीडि़ताओं ने न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष उपिस्थत होकर बयान दर्ज कराए हैं।
फर्जी तरीके से उठा रहे गोलियां
खेलो इंडिया के तहत चयनित प्रत्येक शूटर्स को प्रैक्टिस के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से 12 हजार गोलियां उपलब्ध करवाई जाती हैं। अन्य जिलों में रहने वाले खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए इस कोटे की गोलियों का उपयोग नहीं कर पाते। आरोप है कि फर्जी तरीके से इस कोटे की गोलियों को उठा लिया जाता है।
गन हाउस के व्यापार से जुडे व्यक्ति ने किया रेंज का संचालन
एमआई रोड पर िस्थत एक गन हाउस से जुड़े व्यक्ति ने वर्ष 2010 से 2015 तक आरआरए के शूटिंग रेंज का अवैध रूप से संचालन किया। स्पोर्ट्स के हथियारों की खरीद फरोख्त भी इसी गन हाउस के जरिए हुई। आरोप है गन हाउस से जुड़ा यह व्यक्ति भी शूटर्स के यौन शोषण मामले में संलिप्त रहा। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
चहेती महिला शूटर्स को गोलियां उपलब्ध करवाने के मामले कई बार सामने आए। आरआरए के मैनेजमेंट में खामी के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
-गिशालाल यादव, नेशनल चैंपियन, महाराणा प्रताप अवाॅर्डी
Published on:
11 Oct 2023 12:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
