14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FBS मेंबर्स ने सीखा मेकअप, स्टाइलिंग, पर्सनालिटी एनहांसमेंट के नुस्ख़े ।

फिट बॉडी एंड सोल FBS की अप्रैल नेटवर्किंग मीट में सभी मेंबर्स ने ट्रेंडिंग हेक्स सीखे । फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया की स्टाइल स्कूल के फाउंडर अभिमन्यु तोमर ने एक्सपर्ट सेशन कंडक्ट किया । वोमेन को अलग अलग ऑकेशंस पे कैसे रेडी होना चाहिए, कौनसा मेक अप करना चाहिए, और कैसे कैर्री करना चाहिए , टॉपिक्स पे बड़ा मज़ेदार सेशन एमआई रोड स्तिथ सोल में संपन्न हुआ ।

2 min read
Google source verification
FBS मेंबर्स ने सीखा मेकअप, स्टाइलिंग, पर्सनालिटी एनहांसमेंट के नुस्ख़े ।

FBS मेंबर्स ने सीखा मेकअप, स्टाइलिंग, पर्सनालिटी एनहांसमेंट के नुस्ख़े ।

आजकल के नये ट्रेंड्स, स्टाइलिंग पे स्पेशल टिप्स के साथ, आभिमन्यु तोमर ने वहाँ सभी मौजूद महिलाओं को अलग अलग परिधानों को कैसे कैर्री, स्टाइल, करना चाहिए का प्रैक्टिकल डेमो सेशन दिया । वेस्टरन वियर का बढ़ता हुआ क्रेज़ व वेडिंग्स में भी इंडो वेस्टर्न का बढ़ते हुए चलन को देखकर, एक स्पेशल पार्टी मेक अप हैक भी सिखाया गया । अलग अलग बॉडी पार्ट को एक लास्टिंग इम्प्रैशन के लिये किस तरह से यूज़ करना चाहिए एस्पेशली कंधे, बैकबोन, हाथो का इस्तेमाल से कैसे पर्सनालिटी अच्छी लगती है । हमारे खड़े होने से हमारे फेसिअल एक्सप्रैससाइंस तक का पर्सनालिटी से यूसेज एंड कनेक्शन को बड़ी बारीकी से समझाया गया।

fbs मीट्स अपनी नयी लर्निंग, नेटवर्किंग के साथ साथ मज़ेदार गेम्स, डांस, लाइव म्यूजिक एंड डिलीशियस फ़ूड के लिए भी जानी जाती है ।
प्राची खंडेलवाल, श्वेता सुराना, सूचिता मानक बोहरा ने स्पेशल नेटवर्किंग गेम्स एंड रिल्स बनायी। महक कौशिक व सगुना ने डांस, एंड फ़ूड का सेगमेंट सम्भाला । सभी मेंबर्स को अकांशा जैन एंड अदिति आलोक ने हेल्थी एंड फिट रहने के लिए गिफ्ट हैंपर्स दिये।