जयपुर

मैरिंगो सिम्स में सुविधाओं का विस्तार जारी

लिवर आईसीयू की शुरुआत

less than 1 minute read
Aug 29, 2023
मैरिंगो सिम्स में सुविधाओं का विस्तार जारी

अहमदाबाद. मैरिंगो सिम्स अस्पताल ने नवीन आईसीयू रूम्स और पॉज़िटिव प्रेशर इन्वायरनमेंट के साथ अत्याधुनिक लिवर आईसीयू और लिवर क्लिनिक शुरू करने की घोषणा की है। यह लिवर से संबंधित जटिलताओं से उत्पन्न अद्वितीय चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करता है, साथ ही प्रत्यारोपण से पहले और प्रत्यारोपण के बाद की देखभाल में शामिल जटिलताओं को भी संबोधित करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल के लिवर ट्रांसप्लांट, सर्जरी के निदेशक डॉ. पुनित सिंगला और लीवर ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. विकास पटेल शामिल हुए थे।

मैरिंगो एशिया अस्पताल के डिरेक्टर लिवर ट्रांसप्लांट, GIHPB सर्जरी डॉ. पुनित सिंगला ने कहा, “एक अद्वितीय लिवर आईसीयू और लिवर क्लिनिक लॉन्च करके, हम भारत में तकनीकी उत्कृष्टता को मजबूत करना जारी रखेंगे। चूंकि चिकित्सा विज्ञान पिछले कुछ दशकों में काफी आगे बढ़ चुका है, इसलिए उन्नत अंग-विशिष्ट देखभाल समय की मांग बनती जा रही है | दोनों प्रकार की लीवर फेल्योर यानी क्रोनिक और तीव्र लीवर फेल्योर के लिए एक अच्छी और विशेषज्ञ टीम द्वारा विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, जिसमें हेपेटोलॉजिस्ट/गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, लीवर सर्जन, इंटेंसिविस्ट और विशेष नर्सिंग देखभाल शामिल हैं।

Published on:
29 Aug 2023 01:04 am
Also Read
View All

अगली खबर