
जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य आनंद शर्मा ने शुक्रवार शाम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले सुझावों को लेकर लोगों की राय जानी। बैठक में सिविल सोसाइटी, शिक्षकों, चिकित्सकों, उद्यमियों और व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। सिविल सोसाइटी, सामाजिक संगठनों और उद्यमियों ने अपने सुझाव दिए।
सबसे ज्यादा सुझाव सोशल सिक्योरिटी को लेकर आए हैं, जिसमें आए जिसमें कहा गया कि सोशल सिक्योरिटी पर केंद्र में कानून बनाने के सुझाव दिए। बैठक के बाद आनंद शर्मा ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्रके लिए जो भी सुझाव आए हैं उन्हें पार्टी हाइ कमान के सामने रखा जाएगा। अलग-अलग राज्यों में लोगों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव लिए जा रहे हैं।
सनातन धर्म किसी की बपौती नहीं
इधर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आनंद शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म किसी की बपौती नहीं है। भाजपा 1980 में बनी है, जबकि सनातन धर्म हजारों सालों से है। भाजपा और आरएसएस इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। भगवान राम में हम सबकी आस्था है, हम सब अयोध्या जाएंगे, जिसको जाना होगा वे अपने समय के अनुसार जाएगा। वहीं आनंद शर्मा ने पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।
वीडियो देखेंः- राज्यपाल के अभिभाषण पर उठे सवाल... | Rajasthan Patrika
Published on:
19 Jan 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
