
मुंबई से आई महिला मरीज ने स्टेशन पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ा
जयपुर. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लापरवाही से एक कोरोना पॉजिटिव महिला यात्री की मौत का मामला सामने आया है। महिला यात्री मुंबई से जयपुर पहुंच गई और उसने स्टेशन पर तड़पकर दम तोड़ दिया।
मामले के मुताबिक गुरुवार दोपहर मुंबई निवासी नदरूनिशा राजू शेख (65) जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन से जयपुर पहुंची। एस-2 बोगी से उतरकर महिला निकास द्वार के करीब पहुंचकर कुली से बात करते हुए गश खाकर गिर पड़ी और तड़पने लगी। उसे संभाला गया तब तक उसने दम तोड़ दिया। देर रात उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे अस्पताल के एक डॉक्टर, दो कुली, रेलवे पुलिस के सिपाही समेत 10 को क्वॉरंटीन किया गया है।
------------------------------
अकेली आई थी
रेलवे पुलिस ने मुताबिक मुंबई निवासी महिला ट्रेन में मुंबई के ठाणे स्टेशन से अकेली ही सवार हुई थी। अजमेर में मुंहबोली बहन और कोटा में रहने वाली बेटी से मिलने आई थी। दोनों को सूचना दे दी गई।
------------------------------
यह सामने आई लापरवाही
स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जांच, डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाने के बाद ट्रेन में प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में संक्रमित महिला के ट्रेन में 1150 किलोमीटर दूरी को 20 घंटे के सफर में तय कर लेना बड़ी लापरवाही को उजागर करता है।
-------------------------------
हमारी टीम ने महिला को संभाला लेकिन उसकी मौत हो गई। टीम ने सीपीआइ देकर भी बचाने की कोशिश की थी।
- डॉ. नरोत्तम शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम
Published on:
06 Jun 2020 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
