27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news: धौलपुर वन क्षेत्र में अपने तीन शावकों को गर्दन से पकड़ कर ले जाती दिखी मादा बाघिन

Good News Dholpur Forest: धौलपुर वन क्षेत्र के प्रस्तावित टाइगर रिजर्व में तीन शावकों को गर्दन से पकड़ कर ले जाती दिखी मादा बाघिन।

2 min read
Google source verification
file photo

file photo

Good News Dholpur Forest: धौलपुर वन क्षेत्र के प्रस्तावित टाइगर रिजर्व के कुशालपुरा वन क्षेत्र में हाल ही तीन शावकों के साथ बाघिन को देखा गया है। टाइगर रिजर्व सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से अपने शावकों को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करते उसको देखा गया है। बताया जा रहा है कि टाइगर इस दौरान वहां लगे कैमरों में देखी गई है।
वन क्षेत्र से मिली जानकारी के हिसाब से टाइगर को शावकों के साथ देखने के बाद से ही यहां अधिकारी और कर्मचारियों ने गश्त तेज कर दी है। साथ ही इनके आस पास पीने के पानी व सुरक्षा का ख्याल रखने के भी निर्देश दिए हैं। आसपास इलाके में जल्द ही सर्वे भी करवाया जाएगा साथ जरूरत होने पर सभी तरह की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैंं। माना जा रहा है कि टाइगर को बच्चों को मुंह में गर्दन से पकड़ कर शिफ्ट करते देखा गया है, इसलिए अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि शावक अभी छोटे व एक महीने के करीब हैं। इसलिए मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी माना जा रहा है कि इस इलाके में नर टाइगर व अन्य जानवर हैं और इसी वजह से मादा अपने बच्चों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करती दिखाई दी है।

प्रस्तावित टाइगर रिजर्व
नए टाइगर रिजर्व का कुल एरिया 1058 वर्ग किमी होगा। 368 वर्ग किलोमीटर का कोर एरिया और 690 वर्ग किलोमीटर का बफर एरिया रहेगा। करौली का 197 वर्ग किलोमीटर और धौलपुर का 170 वर्ग किलोमीटर का वन क्षेत्र कोर एरिया में शामिल होगा। प्रदेश के वन अधिकारियों के मुताबिक, करौली के कैलादेवी अभयारण्य में चार और धौलपुर में चार बाघ-बाघिनों का मूवमेंट है। इसमें बाघ टी-72, टी- 80 (तूफान), टी-132, टी-136, टी-115, टी-116, टी-117, टी-118 शामिल है। राजस्थान में 5वां टाइगर रिजर्व घोषित होने और रिज़र्व बनने के बाद आगामी समय में टाइगर और टाइग्रेस को बेहतर टेरेटरी मिल सकेगी।