जयपुर/बूंदी
किसान कर्जमाफी की चर्चाओं के बीच बूंदी में खाद की किल्लत थमने का नाम नहीं ले रही है। नैनवां कस्बे से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आ रही है, इस तस्वीर से सवाल उठता है कि सरकारों ने अन्नदाता के लिए कोई रोडमैप बना भी रखा है कि नहीं। दरअसल हुआ यह कि बूंदी के नैनवां में सुबह से खाद के इंतजार में बैठे किसान शाम को एक दुकान पर खाद का ट्रक पहुंचते ही आठ फुट ऊंची दीवार को फांदकर कतारों में लग गए। कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को तीन ट्रक खाद भेजने की सूचना पर किसान सुबह ही नैनवां पहुंचकर दुकान के आगे कतार लगाकर खड़े हो गए थे। हालात इस कदर खराब हैं कि घर की महिलाओं तक को काम छोड़कर दुकान के बाहर बैठना पड़ा। दिनभर के इंतजार के बाद शाम पांच बजे खाद का ट्रक पहुंचा तो साथ में पुलिस थी। दिनभर के इंतजार के बाद एक किसान को बमुश्किल एक कट्टा ही मिल पाया। गौरतलब है कि देश भर में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी खाद की आपूर्ति को लेकर अपनी सरकार का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं। सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि नीम कोटेड यूरिया होने से खाद की कोई कमी नहीं है।