scriptराजस्थान में पांचवी बोर्ड की परीक्षा शुरू, बच्चों ने दी पहली परीक्षा, हंसते—मुस्कुराते हुए निकले बाहर | Fifth board examination started in Rajasthan, children gave their first exam, came out smiling and laughing | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पांचवी बोर्ड की परीक्षा शुरू, बच्चों ने दी पहली परीक्षा, हंसते—मुस्कुराते हुए निकले बाहर

प्रदेश में आज से पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है।

जयपुरApr 30, 2024 / 12:23 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में आज से पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। आज सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। इससे आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई। क्योंकि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समय से आधा घंटे पहले आने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। ऐसे में अभिभावक व स्कूल प्रशासन अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
परीक्षा केंद्रों में बच्चों की जांच की गई। उसके बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। सुबह आठ बजे परीक्षा शुरू हुई और साढ़े दस बजे परीक्षा समाप्त हुई। जिसके बाद परीक्षार्थी अपनी पहली परीक्षा देकर सेंटर्स से बाहर निकलते हुए नजर आए।
14 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दे रहे परीक्षा…

आज जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित प्रदेशभर में सभी जगह विद्यार्थियों की ओर से सफलतापूर्वक पहली बार बोर्ड परीक्षा दी गई। प्रदेश में 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी यह परीक्षा दे रहे है। पांचवीं बाेर्ड की यह परीक्षा 4 मई तक चलेगी। शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रारिम्भक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
18 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर हो रहा एक्जाम..

शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 18 हजार 854 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और साढ़े दस बजे समाप्त होगी। नियंत्रण कक्ष को अनुपस्थित विद्यार्थियों की सूचना देनी होगी। परीक्षा समाप्ति के बाद कॉपी जांच के लिए 713 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। आज 30 अप्रेल को अंग्रेजी की परीक्षा हुई है। अब कल 1 मई को हिंदी, 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन व 4 मई को विशेष विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में पांचवी बोर्ड की परीक्षा शुरू, बच्चों ने दी पहली परीक्षा, हंसते—मुस्कुराते हुए निकले बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो