29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्विमिंग पुल में अनुष्का ने की शादी, फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग

फिल्म निर्देशक करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के तीसरे दिन शूटिंग गढ़ परिसर में विभिन्न स्थानों पर हुई।

2 min read
Google source verification

image

raghuveer singh

Mar 29, 2016

jhunjhunu anushaka

jhunjhunu anushaka

फिल्म निर्देशक करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के तीसरे दिन शूटिंग गढ़ परिसर में विभिन्न स्थानों पर हुई। सोमवार को दोपहर लंच के बाद फिल्मी गाने की शूटिंग शुरू हुई जो देर रात तक चली।

सैट पर शादी का माहौल हर कोई तैयारियों में जुटा हुआ था तथा 40-45 युवतियां अलग अलग स्थानों पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को तैयार करने में लगी हुई थी। कोई मेहंदी लगा रही थी तो कोई बारातियों के स्वागत में लगी हुई थी। चारों ओर फैंसी लाइटें जगमगा रही थी।

गढ़ परिसर के अंदर गार्डन में बनाए गए सैट पर रणवीर कूपर, अनुष्का शर्मा के साथ फवेद खान व सह कलाकारों को लेकर गाने के विभिन्न दृश्य फिल्माएं गए। उसके बाद वहां बने स्विमिंग पुल के अंदर सैट लगाया हुआ था जहां शादी के मंडप में अनुष्का सुहाग के जोड़े में बैठी नजर आ रही थी।यहां अनुष्का की शादी रियल लाइफ में नही हुई बल्कि रील लाइफ में हुई जहां अलग- अलग एंगल से कई दृश्य फिल्मांए गए। इससें पहले रणवीर व अनुष्का के साथ करण जौहर ने चूड़ी अजीतगढ़ स्थित होटल में सुबह 11 बजे नाश्ता लिया तथा सवा 12 बजे गाडिय़ों में सवार होकर आठ किलोमीटर दुर चल रही फिल्म शूटिंग के लिए सैट पर पहुंचे।

यहां पहुंचने के बाद उन्होंने वहां खड़ी वैनिटी वैन में ड्रेस चेंज कर मेकअप आदि करवाया। वहीं कलाकार जिस होटल में ठहरे हुए है वहां भी इनकी एक झलक पाने के लिए प्रशसंकों की काफी भीड़ जमा थी।

भीड़ हो गई थी बेकाबू
रविवार रात को चूड़ी में होटल के सामने प्रशसंकों की भीड़ जमा होने के कारण कुछ देर के लिए भगदड़ मची। जैसे ही सितारे होटल के सामने पहुंचे तब उनकी एक झलक पाने के लिए वहां खड़े युवक एक दुसरे को धक्का मारने लगे गए जिससे अफरा- तफरी का माहौल हो गया। होटल कर्मियों ने उनको वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन वो वहां से नही हटे।


सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चूड़ी होटल में सोमवार सुबह मुकुंदगढ़ थाने से दो सिपाही तैनात किए गए थे। वहीं रणवीर व अनुष्का जहां पहले होटल के बाहर आकर वाहनों में सवार होते थे लेकिन अब ऐसा नही किया गया तथा शूटिंग स्थल जाने से पहले होटल परिसर के अंदर गाडिय़ां लगवाकर उनको बाहर भेजा गया।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader