
जयपुर, ३० जून
डिजिटल बाल मेले में बच्चों से रूबरू होते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कॉलेज लेवल परीक्षाओं पर जल्द ही अहम फैसला होगा। दरअसल यह बात उन्होंने डिजिटल बाल मेला में उस दौरान कही जब छोटे बच्चों ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट्स की ओर से परीक्षाओं के बारे में सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने हाल ही में इस विषय पर बात करने के लिए कमेटी बनाई थी। इस कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय लेकर जल्द ही यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के बारे में अहम फैसला होगा। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार इन दिनों कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भी योजना बना रही है। इसका उद्देश्य यह है कि बच्चे अपना समय बर्बाद नहीं करें। बुधवार को फ्यूचर सोसायटी और एलआईसी की ओर से आयोजित डिजिटल बाल मेले के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जुड़े मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बच्चों से संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी अपनी बात रखी।
उनसे पूछा गया कि जब से कोरोना काल आया है गांवों के बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए हैं। क्या उनके लिए सरकार ने कोई योजना बनाई है। इस पर भाटी का कहना था कि सरकार इसका हल निकालने का प्रयास कर रही है क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा तो दी जा रही है लेकिन गांवों के बच्चे इससे वंचित है। वहीं एक बच्चे ने पूछा कि प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का कोर्स अलग अलग क्यों है इस पर भाटी का कहना था कि इसमें सिर्फ थोड़ा ही बदलाव है। दोनों की शिक्षा लगभग एक जैसी है। बच्चों को हर एक विषय का पाठ पढ़ाया जाता है जो उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में काम आते हंै।
Published on:
01 Jul 2021 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
