15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार पकड़ा गया, ‘मम्मी-डैडीÓ का सौदागर

8000 रुपए प्रतिग्राम कीमत है पकड़ी गई ड्रग की क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जारी

less than 1 minute read
Google source verification
,

आरोपी अनवर कसोल,हमीदा बानो ,आरोपी अनवर कसोल,आरोपी अनवर कसोल

जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप में कमिश्नरेट पुलिस मादक पदार्थ तस्करों एवं बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को भी क्राइम ब्रांच ने एक महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अनवर खान माली कॉलोनी हाल भृगुपथ बनीपार्क का रहने वाला है। जिसके पास से बहुत महंगी 'मम्मी-डैडीÓ ड्रग पकड़ी है। जबकि हमीदा बानो सुशीलपुरा विस्तार की रहने वाली है।

मम्मी-डैडी ड्रग के साथ पकड़ा
बनीपार्क में गिरफ्तार किए गया आरोपी अनवर कसोल, हिमाचल प्रदेश में बेस्ट क्वालिटी की महंगी ड्रग की डिमांड होने के कारण ब्ला-ब्ला कार नाम से संचालित ऐप के जरिए उक्त कैब से तस्करी करता था। आरोपी के पास से 5.20 ग्राम कोकीन के अतिरिक्त 1.60 मिली ग्राम एमडी (मॉर्डन ड्रग) बरामद की है। एमडी बेहद खतरनाक तरीके का नशीला पदार्थ है। यह मॉर्डन ड्रग नशे के आदी लोगों में 'मम्मी-डैडीÓ नाम से प्रचलित है। पुलिस ने बताया कि इसकी कीमत 8000 रुपए प्रति ग्राम है। आरोपी के पास से मादक पदार्थ बिक्री की राशि करीब 96 हजार रुपए और एक कार बरामद की है। उसने पॉश इलाके में आलीशान फ्लैट ले रखा है। खुद की पहचान छुपाने के लिए फर्जी आइडी से सिम लेता था।

कपड़ों में छुपाकर रखती गांजा
श्याम नगर थाने में गिरफ्तार हमीदा बानो के पास से तीन किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। पता चला है कि वह अपने कपड़ों में मादक पदार्थ के छोटे-छोटे पैकेट छुपाकर के रखती थी। उससे भी मादक पदार्थ से कमाए करीब 90 हजार रुपए जब्त किए हैं।