
fire broke out
राजधानी में आयकर भवन के रेवन्यू विंग में थर्ड फ्लोर पर शनिवार दोपहर आग लग गई। आग से वहां मौजूद कर्मचारियों में हडकंप मच गया। दमकलें पहुंचीं...
संवाद सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 3:45 बजे यहां आग लगी। भाग-दौड़ी में एक आयकर कर्मचारी के चोट आई। हालांकि, सूचना मिलते ही अग्निशमन की करीब 20 गाडियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इनकम टेक्स इंस्पेक्टर सुधीर सोनी ने तत्परता दिखाते हुए विंग का शीशा तोड़ा ताकि धुआं बाहर आ सके। इस बीच उनका हाथ भी जख्मी हो गया। आग को काबू पाने के लिए दमकलों ने दो—दो फेरे लगाए।
Published on:
20 May 2017 05:11 pm
