
जयपुर। जेसीटीएसएल (जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड) की लो-फ्लोर बस में सोमवार को आग लग गई। एसी 2 रूट नंबर की एसी बस महात्मा गांधी अस्पताल से जोशी मार्ग जा रही थी, इसी दौरान दोपहर 1.30 बजे गोपालपुरा फ्लाईओवर पर बस में बैठे यात्रियों व कंडक्टर को वायर जलने की बदबू आई।
बस रोककर देखा तो पीछे इंजन से धुआं व आग निकल रही थी। बस में मौजूद 40 सवारियों को तुरंत उतारा गया। कंडक्टर, ड्राइवर व सवारियों ने बस में मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
कोई नहीं जानता कारण
जेसीटीएसएल की बसों में बार-बार लग रही आग ने मेंटीनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सांगानेर व टोडी डिपो की बसों के मेंटीनेंस का काम मातेश्वरी कम्पनी का है। जेसीटीएसएल के अधिकारी निजी कम्पनी पर ठीकरा फोड़कर इतिश्री कर लेते हैं। वहीं कम्पनी के अधिकारी इसका फायदा उठाकर अपनी जेबें भर रहे हैं। बसों की सही तरह से मेंटीनेंस नहीं की जा रही है। हालात यह है कि न तो जेसीटीएसएल प्रशासन और न ही ड्राइवर को पता रहता है कि बस में क्या खराबी है। बस में जो खराबी आती है, उसे ठीक कर दिया जाता है, उसका रेकॉर्ड नहीं रखा जाता।
Published on:
08 Aug 2022 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
