
CM Bhajanlal Sharma file photo
Fire Breaks Out In CM Sharma's Room : दिल्ली के जोधपुर हाउस में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कमरे में सॉकेट में चिंगारी के कारण आग लग गई। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है, जब सीएम कमरे में अकेले थे और हीटर चल रहा था। जिस सॉकेट में हीटर प्लग किया गया था, वह लोड नहीं ले सका, जिससे चिंगारी निकली और आग लग गई। आग लगने पर सी एम ने कमरे में रखी घंटी बजाई, जिस पर पास के कमरे में सो रहा पीएसओ पहुंचा और आग पर काबू पाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एडीजी इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मांगी गई है। पाया गया है कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। सीएम ने जब बिस्तर के पास रखी घंटी बजाई, पीएसओ एक मिनट के भीतर उनके कमरे में आया और शॉक किट से तार हटा दिया और फिर आग पर काबू पा लिया।
सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस के पास इस घटना की पूरी रिपोर्ट थी लेकिन मामला गंभीर नहीं था। दिल्ली में सीएम के साथ एडिशनल एसपी सुरक्षा भी मौजूद थे जिन्होंने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी।
-आईएएनएस
Published on:
18 Jan 2024 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
