19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान: जिला अस्पताल में लगी आग, मरीजों की अटकीं सांसें, वीडियो में देखें वार्ड में भरा धुआं

झालावाड़ जिला अस्पताल : वार्डों में भर्ती मरीजों की सांसें सांसत में आ गईं। वहीं हालात देखकर परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। वे मरीजों की सलामती के लिए मेडिकल स्टाफ के सामने गिड़गिड़ाते नजर अए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

May 19, 2025

जयपुर। झालावाड़ में जिला अस्पताल में आज तड़के आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल का फैब्रिक वार्ड धीरे—धीरे आग की लपटों और धुएं से घिर गया। मेडिकल कॉलेज के डीन संजय पोरवाल ने बताया कि फैब्रिक वार्ड में करीब 50 गंभीर रोगियों का इलाज चल रहा था। जिनमें कार्डियो मेडिसिन, यूरिन संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीज भर्ती थे। हालांकि अस्पताल प्रशासन की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी मरीजों को सुरक्षित अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस समय मरीज गहरी नींद में थे, जैसे ही आग लगने का शोर मचा। वैसे ही परिजन मरीजों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। मेडिकल कॉलेज के डीन संजय पोरवाल व कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं दमकलें व पुलिस ने तत्काल पहुंचकर हालात को काबू किया।