
MNIT जयपुर में लगी आग, स्कॉलर्स का डाटा जला, करीब 50 लाख के जले उपकरण
जयपुर। राजधानी जयपुर में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में मंगलवार को आग लग गई। जिससे लाखों रुपए के उपकरण जलकर राख हो गए। आग लगने से लाखों के गैजेट्स और रिसर्च स्कॉलर का काम भी जल गया।
घटना मंगलवार की है। जब आग एमएनआइटी के भौतिक विभाग के तीसरे फ्लोर पर बने लैब में लगी। आग इतनी तेजी से फैली की, इसमें भौतिक विभाग की लैब सहित आस-पास के कमरों तक पहुंच गई। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन चार साल से पीएचडी कर रहे स्कॉलर्स का नुकसान हुआ है। उनका पूरा डेटा कम्प्यूटर में था। वे सभी कम्प्यूटर जलकर खाक हो गए।
आग से लैब पूरी तरह जलकर खाक हो गई। लैब के कमरे भी जलकर खाक हो गए। लैब में मौजूद रिसर्च वर्क के डॉक्यूमेंट, कम्प्यूटर, लैब मशीन, पीएचडी स्कॉलर्स के लैपटॉप, सहित जरूरी सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। जानकारी के मुताबिक 50 लाख रुपए के उपकरण जल गए।
Published on:
04 Oct 2023 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
