जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में शनिवार सुबह 108 एबुलेंस के कार्यालय में आग लग गई। सूचना पर पहुंची 6 दमकलों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से कार्यालय में करीब 45 कंप्यूटर, दस एसी, फर्नीचर समेत जरूरी दस्तावेज जल कर खाक हो गए। गनीमत रही कि सुबह का समय होने के कारण कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
गार्ड ने देखी आग तो फायर ब्रिगेड को किया फोन
जिस समय आग लगी, धुआं निकलता देख वहां मौजूद गार्ड ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। राजेंद्र नागर ने बताया कि मालवीय नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में एमरी ग्रीन हेल्थ सर्विसेज 108 एंबुलेंस का कार्यालय है। सुबह करीब 7.20 पर आग की सूचना मिली। इस पर मौके पर 6 दमकलों को रवाना किया गया था। कंप्यूटर, सोफा, एसी, पर्दों के जलने से आग तेजी से फैल गई। प्राथमिक आग लगने का कारण कार्यालय में रखा यूपीएस में शार्ट सर्किट होना माना जा रहा है। जिसके पास ही फर्निचर और बैट्रियां रखी थीं। जिसके चलते आग फैल गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।