
जयपुर। टोंक रोड ग्लास फैक्ट्री के सामने आबादी क्षेत्र में बने विशाल टैंट गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई। पहले टैंट गोदाम कर्मचारी फिर सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सिविल डिफेंस व अन्य लोगों की मदद से आग पर पानी फेंक काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन टैंट गोदाम में कपड़े होने के कारण आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर सुलगती रही। बाद में पानी में फोम डाल व दमकलों की मदद से पानी फेंक आग पर करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद काबू में पाया गया।
आग बुझाने में 25 दमकलों का पानी और करीब 80 लोग सामान बचाने में जुटे। इसके अलावा टैक्टर-टैंकर से भी कई फेरे पानी के लाए गए। आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रही है।
दोपहर साढ़े बारह बजे धुआं व लपटे देख लोग दहशत में
प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय निवासियों ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में कई वर्षों से टैंट गोदाम चल रहा है। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गोदाम की तीसरी मंजिल से धुआं और आग की लपटें निकलीं। यह देख आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई। टैंट गोदाम के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे लेकिन वह बढ़ती गई। यह देख गोदाम में रखे सामान को खाली किया गया। तीसरी मंजिल से सामान को नीचे सड़क पर फेंका गया। दमकल से पानी फेंकने पर मकान से धुआं निकलने लगा। बाद में फोम और स्नार्कल लैडर दमकल पहुंची और उससे पानी फेंक आग पर काबू पाया गया।
गली में होने के कारण आई परेशानी
टैंट गोदाम टोंक रोड से अंदर गली में होने के कारण दमकलों को पहुंचने में काफी दिक्कत आई। यहां तक की तारों के कारण स्नार्कल लैडर को भी करीब दस पन्द्रह मिनट सैट होने में लगे। काफी सामान दूसरी व तीसरी मंजिल से सड़क पर फेंक कर निकाला गया। लोगों में दहशत जब बढ़ गई, जब उन्हें बताया कि तीसरी मंजिल पर कर्मचारी रहते हैं और उनके पास गैस सिलेंडर भी है। हालांकि आग पर काबू पाने के बाद सब ने राहत की सांस ली।
Published on:
27 Dec 2017 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
