9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार में लगी आग, कार सवार तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

एक चलती कार में आग ( fire in moving car in jaipur ) लगने से हड़कम्प मच गया। आग लगते ही कार में सवार तीन जनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। धूं धूं कर जलती कार को देखकर आसपास की ढाणियों के लोग एकत्रित हो गये। थोड़ी ही देर ही आग ने विकराल रूप ( fire in car on road ) धारण कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Sep 29, 2019

fire in moving car in jaipur : suddenly fire in car on road

चलती कार में लगी आग, कार सवार तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

सिंवारमोड़/जयपुर.
रिंग रोड़ पर महापुरा के पास रविवार शाम को एक चलती कार में आग ( fire in moving car in jaipur ) लगने से हड़कम्प मच गया। आग लगते ही कार में सवार तीन जनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। धूं धूं कर जलती कार को देखकर आसपास की ढाणियों के लोग एकत्रित हो गये। थोड़ी ही देर ही आग ने विकराल रूप ( fire in car on road ) धारण कर लिया। लोगों ने अपने स्तर पर आग काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग नही थमी।


कबाड़ में तब्दील हुई कार ( jaipur news )

इसके बाद मामले की सूचना बिंदायका फायर स्टेशन व भांकरोटा थाना पुलिस ( jaipur police ) को दी गई। जानकारी के अनुसार कार सवार अजमेर रोड़ निवासी देवन भट्ट, अभिनव गौड़, अंकित गौड़ मुहाना की तरफ से भांकरोटा आ रहे थे। अचानक चलती कार में आग ( fire in car ) लग गई। जिससे कार जलकर राख हो गई। सूचना पर बिंदायका फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कार कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।

निजी काम के बाद वापस लौट रहे थे

बिंदायका फायर स्टेशन फायरकर्मी ने बताया कि अजमेर रोड़ निवासी देवन भट्ट, अभिनव गौड़, अंकित गौड़ लाखना अपने निजी काम के बाद कार से लौट रहे थे। इस दौरान रिंग रोड़ पर चलती कार में अचानक आग लगी गई। प्रथमदृष्टया फायरकर्मियों का मानना है कि शॉर्ट होने से कार में आग लग सकती है।