
दोस्त से मिलने आए युवक पर फायर, जांघ पर लगी गोली
जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में दोस्त से मिलने आए युवक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायर कर दिया। फायर करने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। गोली लगने से घायल युवक ने अपने दोस्तों को बुलाया। वह उसे पहले निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब आस-पास से लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बाइक से आए बदमाश कौन थे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विकास चौधरी (23) गोविंदगढ़ के सिरसा-नांगल का रहने वाला है। विकास झोटवाड़ा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रह था। जो पहले तारा नगर डी स्थित सुमित के मकान में दोस्तों के साथ रहता था, लेकिन कुछ समय से वह अलग रहने लग गया। शनिवार शाम को वह अपने दोस्त से मिलने आया था। दोस्त मकान पर नही थे। इस दौरान पीछे से आए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली विकास की जांघ में लगी। वह गेट के पास खड़ा था। विकास ने पुलिस को बताया कि उसका किसी से झगड़ा भी नहीं था। पता नहीं कौन लोग थे जिन्होंने उस पर फायर किया।
Published on:
12 Aug 2023 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
