16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीयर ठंडी नही लाने पर किया फायर, तीन आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बीयर ठंडी नही लाने पर फायर करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 17, 2023

जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बीयर ठंडी नही लाने पर फायर करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने फायर किए गए कारतूस के खाली केस को बरामद किया है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मधुसूदन (22) मीरा मार्ग मानसरोवर, सोनू कौशिक एस ब्लॉक नारायण विहार मानसरोव और विशाल चौधरी श्री पुरम मानसरोवर का रहने वाला हैं। 16 अगस्त को सुबह के समय डब्लयूटीपी के सामने पीड़ित ओमकारमल मीणा उर्फ अजय मीणा पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।

बीयर की बोतल मंगवाई, फिर किया झगड़ा
एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी ने बताया कि 16 अगस्त को आरोपी विशाल चौधरी ने पीड़ित ओंमकारमल उर्फ अजय मीणा को फोन कर बीयर मंगवाई। ओमकारमल ने आरोपियों को दो बीयर देने के लिए उनके बताए स्थान उत्तर पश्चिम रेलवे कार्यालय पर अपने सहयोगी लक्की, रामलाल को बाइक से भेजा। जहां पर आरोपी विशाल चौधरी व अन्य काले रंग की स्कोर्पियों से मिले। बीयर को गरम बताते हुए बीयर देने आए लड़कों से झगड़ा कर दिया। इस पर शराब देने आए लड़कों ने आरोपी विशाल की स्कोर्पियो का पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया। एसीपी संजय शर्मा ने बताया कि विशाल चौधरी ने ओमकारमल को फोन कर डब्लयूटीपी के पास मिलने के लिए कहा। इस पर पीड़ित अपने साथियों के साथ डब्लयूटीपी गया और दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। विशाल चौधरी और अन्य ने फायर कर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

इस तरह पकड़ आरोपी
थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरों में आए फुटेज को देखने के बाद 24 घंटे में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे मांजी नदबई भरतपुर निवासी हरिओम फौजदार की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में जयपुर के विभिन्न थानों पर करीब 8 हत्या, हत्या का प्रयास, नकबजनी, चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।