27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद की फायरिंग, दो जनों को लगी गोली

भांकरोटा थाना इलाके में गाड़ी से जा रहे बदमाशों ने दूसरी गाड़ी पर चल रहे लोगों को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो जनों के गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 26, 2023

गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद की फायरिंग, दो जनों को लगी गोली

गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद की फायरिंग, दो जनों को लगी गोली

भांकरोटा थाना इलाके में गाड़ी से जा रहे बदमाशों ने दूसरी गाड़ी पर चल रहे लोगों को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो जनों के गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले लोग परिचित ही थे।
थानाप्रभारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि फायरिंग की घटना होटल शिवम के पास हुई। अलसुबह जयपुर से थार गाड़ी से सोनू शर्मा सहित चार लोग जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहे थे। होटल शिवम के पास एक फोरच्यूनर गाड़ी आई और तेजी से ओवरटेक करने लगी। यह देख थार गाड़ी में बैठे सोनू ने उसे समझाया तो गाड़ी से दो व्यक्ति कमलेश शर्मा और वेदप्रकाश निकले। बातचीत के दौरान ही वेदप्रकाश ने फायर कर दिए। इससे दयाराम और धर्मेन्द्र के गोली लग गई। गोली मारने के बाद बदमाश गाड़ी से भाग छूटे।

अस्पताल में करवाया भर्ती
पुलिस ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए धर्मेन्द्र और दयाराम को पुलिस ने एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया है। गोली पेट के पास लगी है। दोनों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर पुलिस ने फोरच्यूनर की तलाश के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई तो बदमाश रास्ते में ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि फायरिंग के पीछे की वजह क्या है। पुलिस का मानना है कि आपसी लेन-देन का मामला हो सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग