
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर व मिस राजस्थान के संरक्षक राज बंसल,अरशद हुसैन, मुकेश मिश्रा,पवन गोयल, मिस राजस्थान २०२२ तरुशी राय, मिस राजस्थान रनर अप भावना वैष्णव, संजना शर्मा , वासु जैन उपस्थित रहे व पोस्टर का अनावरण किया।

मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया। मिस राजस्थान 2023 का प्रथम ऑडिशन त्रिमूर्ति सर्किल पर एक होटल में 14 मई को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा

योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया पूरे राजस्थान से 5200 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जो कि देश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन का किसी भी ब्यूटी पेजेंट में रिकॉर्ड दर्ज हुआ है

राज बंसल,अरशद हुसैन व मुकेश मिश्रा ने बताया की यह हर्ष का विषय है 25 वर्षों से मिस राजस्थान का आयोजन होता आ रहा है और मिस राजस्थान की गर्ल्स नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं

इस वर्ष 10 से ज्यादा बड़े आयोजन 1. फर्स्ट ऑडिशन 2. सेकंड ऑडिशन 3. इंटरव्यू राउंड 4. टॉप 28 फाइनलिस्ट अनाउंसमेंट एंड सेश सेरेमनी 5. ट्रेडिशनल फोटोशूट 6. टैलेंट राउंड 7. फोटोजेनिक राउंड 8. प्री फिनाले 9. क्राउन रिवेल सेरेमनी 10.फिनाले वीक 11. ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा