26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस राजस्थान के 25 वे संस्करण के फर्स्ट ऑडिशन 14 मई को…देखें तस्वीरें

फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान की ऑफिशल ऑडिशन डेट अनाउंसमेंट सेरेमनी का आयोजन होटल ग्रैंड सफारी में किया गया

2 min read
Google source verification
First audition of 25th edition of Miss Rajasthan on 14th May

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर व मिस राजस्थान के संरक्षक राज बंसल,अरशद हुसैन, मुकेश मिश्रा,पवन गोयल, मिस राजस्थान २०२२ तरुशी राय, मिस राजस्थान रनर अप भावना वैष्णव, संजना शर्मा , वासु जैन उपस्थित रहे व पोस्टर का अनावरण किया।

First audition of 25th edition of Miss Rajasthan on 14th May

मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया। मिस राजस्थान 2023 का प्रथम ऑडिशन त्रिमूर्ति सर्किल पर एक होटल में 14 मई को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा

First audition of 25th edition of Miss Rajasthan on 14th May

योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया पूरे राजस्थान से 5200 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जो कि देश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन का किसी भी ब्यूटी पेजेंट में रिकॉर्ड दर्ज हुआ है

First audition of 25th edition of Miss Rajasthan on 14th May

राज बंसल,अरशद हुसैन व मुकेश मिश्रा ने बताया की यह हर्ष का विषय है 25 वर्षों से मिस राजस्थान का आयोजन होता आ रहा है और मिस राजस्थान की गर्ल्स नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं

First audition of 25th edition of Miss Rajasthan on 14th May

इस वर्ष 10 से ज्यादा बड़े आयोजन 1. फर्स्ट ऑडिशन 2. सेकंड ऑडिशन 3. इंटरव्यू राउंड 4. टॉप 28 फाइनलिस्ट अनाउंसमेंट एंड सेश सेरेमनी 5. ट्रेडिशनल फोटोशूट 6. टैलेंट राउंड 7. फोटोजेनिक राउंड 8. प्री फिनाले 9. क्राउन रिवेल सेरेमनी 10.फिनाले वीक 11. ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा