
शादी के पास यादगार हो पहला बर्थडे
जन्मदिन हमेशा ही खास होता है लेकिन यह तब ओर भी खास हो जाता है जब शादी के बाद पहला बर्थ डे आए। इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने जीवनसाथी की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस तरह करें प्लानिंग-
गिफ्ट से जाहिर करें भावना
जीवनसाथी के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए पर्सनेलाइज गिफ्ट दें। इसमें गीतों या तस्वीरों का संग्रह ले सकते हैं।
क्रिएटिव गिफ्ट
यदि जीवनसाथी क्रिएटिव है तो उसके लिए गिफ्ट भी क्रिएटिव ही होना चाहिए। जीवनसाथी की पसंद की क्रिएटिव चीज खरीदने के साथ ही घर की सजावट में भी क्रिएटिविटी ला सकते हैं।
टेक सेवी
टेक सेवी गिफ्ट जीवनसाथी के लिए खास होने के साथ ही उपयोगी भी होगी। रोजमर्रा में जीवनसाथी को किन तकनीकों की जरूरत पड़ती है। उन कामों को आसान बनाने के लिए गिफ्ट दें।
फनी गिफ्ट्स
क्यों न अपने जीवन में कुछ फन को शामिल किया जाए। जीवनशादी के बर्थ पर फनी कार्ड या गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। फनी इमेज का भी कोलाज बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं।
कपल गिफ्ट
एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए कपल गिफ्ट्स इन दिनों टे्रंड में है। जन्मदिन पर कुछ ऐसा खरीदें, जो दोनों के लिए यादगार बन जाए।
Published on:
14 Aug 2021 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
