25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले खरीदा 30 लाख का कपड़ा, मांगे पैसे तो दी आत्महत्या की धमकी, क्या है पूरा मामला जानिए

जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री संचालकों ने अहमदाबाद की फर्म से तीस लाख रुपए का कपड़ा खरीदा, लेकिन भुगतान करने से पहले चेक को स्टॉप पेमेंट करवा दिया। रुपए मांगने पर आत्महत्या करने की धमकियां देने लगे। बासनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ready_made_clothsphoto_2022-12-29_13-50-26.jpg

जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री संचालकों ने अहमदाबाद की फर्म से तीस लाख रुपए का कपड़ा खरीदा, लेकिन भुगतान करने से पहले चेक को स्टॉप पेमेंट करवा दिया। रुपए मांगने पर आत्महत्या करने की धमकियां देने लगे। बासनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

राजस्थान पुलिस के अनुसार अहमदाबाद के मोटेरा निवासी महादेव एक्सपोर्ट के संचालक राहुल पुत्र मोतीलाल पटेल ने बासनी में जिग्नेश डाइंग की अनीता पत्नी धर्मेन्द्र जिंदल, सुनील जिंदल, पिंकीदेवी व मीना जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि गत वर्ष 2 सितम्बर को वह जोधपुर आया था, जहां उसका सम्पर्क जिग्नेश डाइंग और उज्ज्व प्रिंटर्स के संचालकों से हुआ था।

उन्होंने एक लाख मीटर कपड़े का सौदा किया था। जिसके तहत माल भेज दिया था। जिसका तीन बिल का 30 लाख 31 हजार 199 रुपए बकाया था। बदले में उसे चेक दिए गए थे, लेकिन बैंक में स्टॉप पेमेंट करवा दिया गया था। इस पर राहुल ने बात की तो दस दिन में भुगतान करने का भ्रोसा दिलाया, लेकिन बीस दिन बाद भी भुगतान नहीं किया गया।

राहुल जोधपुर आए और माल मंगवाने वालों से मिला तो तीन माह में भुगतान करने का विश्वास दिलाया था। 5 दिसम्बर की रात सुनील जिंदल ने व्हॉट्सऐप पर संदेश भेज सुसाइड करने की धमकी देते हुए चेक लौटाने को कहा। सुसाइड नोट में व्यवसायी का नाम लिखने की धमकी दी थी। इसके बाद पिंकी देवी व पुत्री ने भी फोन कर चेक लौटाने अन्यथा झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दी थी।