16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दोस्ती, फिर कॉलेज छात्रा से बलात्कार

उदयपुर जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र मेंं कॉलेज छात्रा से पहले दोस्ती और फिर उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता कॉलेज छात्रा है। उसकी कॉलेज आते- जाते वक्त युवक गणेश से मित्रता हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
पहले दोस्ती, फिर कॉलेज छात्रा से बलात्कार

पहले दोस्ती, फिर कॉलेज छात्रा से बलात्कार

जयपुर। उदयपुर जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र मेंं कॉलेज छात्रा से पहले दोस्ती और फिर उसके साथ बलात्कार (rape hindi news) करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता कॉलेज छात्रा है। उसकी कॉलेज आते- जाते वक्त युवक गणेश से मित्रता हो गई। युवक ने झांसे में लेकर छात्रा के साथ बलात्कार किया। बाद में छात्रा ने घटनाक्रम की जानकारी परिजन को दी।

साठ लाख की चोरी में कांस्टेबल सहित 2 गिरफ्तार
उदयपुर। बावलवाड़ा थाना पुलिस ने फुटाला गांव में 28 दिन पहले हुई 60 लाख की चोरी के मामले में 2 और आरोपी घाटी पहाड़ा निवासी नितेश पटेल और घाटी सरेरा पहाड़ा निवासी अरविन्द पटेल को गिरफ्तार किया है, वहीं 2 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से नितेश पटेल भूपालपुरा (उदयपुर) थाने का कांस्टेबल है। अभी उसने दो साल का प्रोबेशन भी पूरा नहीं किया। आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए। चोरी की रिपोर्ट फुटाला बावलवाड़ा निवासी अनिता देवी पत्नी कल्पेशकुमार ने दर्ज कराई थी। कमरे में रखी अलमारी से 873 ग्राम सोने के जेवर, 2 किलो चांदी के जेवर, 3 लाख 65 हजार रुपए नकद और मोबाइल चोरी हुए।