18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की पहली सरकारी मानसिक स्वास्थ्य टोल फ्री सेवा ‘मन-संवाद’ का शुरू

जयपुर . देश में प्रथम सरकारी मानसिक स्वास्थ्य टोल फ्री हेल्पलाइन 'मन-संवाद' 1800.180.0018 का शुभारंभ शनिवार को हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
स्वास्थ्य टोल फ्री हेल्पलाइन

जयपुर . देश में प्रथम सरकारी मानसिक स्वास्थ्य टोल फ्री हेल्पलाइन 'मन-संवाद' 1800.180.0018 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस हेल्पलाइन के जरिए निशुल्क टेली काउंसलिंग की सुविधा मानसिक रोगियों को दी जाएगी।


स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूती देने का काम रही है। कोविड-19 के दौरान प्रदेशभर में संचालित सभी कोविड सेन्टर्स पर भी मेंटल हैल्थ प्रोफेशनल्स के जरिए काउंसलिंग सुविधा एवं जरूरत होने पर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।


चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी 33 जिलों में ओपीडीए आईपीडी और कैम्प के जरिए दूर-दराज के क्षेत्रों तक मानसिक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना काल में अकेलापन, रोजगार संकट, भय, चिंता व मानसिक तनाव के चलते न्यूरोसाइकेट्रिक की दर में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सरकार मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर प्रभावित लोगों को राहत प्रदान कर रही है।


विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरुकता पोस्टर का विमोचन
चिकित्सा मंत्री ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जागरुकता पोस्टर का भी विमोचन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नरेश ठकराल, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.आर.के.सोलंकी, डॉ.परमजीत सिंह सहित चिकित्सक व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इस वर्ष की थीम 'मानसिक सेवाओं को और अधिक सुदृढ करना और सबको इलाज उपलब्ध कराना' है।


'मैमोरी क्लीनिक का शुभारंभ'
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैमोरी क्लीनिक का भी शुभारंभ किया। अपने आवास से शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक के जरिए सभी उम्र के मरीजों की याद्दाश्त संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा। अधीक्षक डॉ. संजय जैन ने बताया कि यह क्लीनिक मनोरोग चिकित्सा संस्थान जयपुर में संचालित होगा।