
जयपुर। पहले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट की गई। पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर केसाराम उर्फ किशन उर्फ केडी पुत्र गेनाराम को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया है।
आरोपी से मोबाइल बरामद कर पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। आरोपी सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने का आदी है। इसके खिलाफ पहले से 7 मामले दर्ज हैं।
आरोपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को भी वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी थी।
इस पर पूर्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं गत दिनों धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने आक्रोश जताते हुए बाड़मेर में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर विरोध जताया था।
Published on:
20 Oct 2024 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
