26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का पहला चरण देश को समर्पित, प्रधानमंत्री ने किया पहले चरण का लोकार्पण

Delhi Mumbai Expressway : गुड़गांव के सोहना से दौसा जिले के बड़का पाड़ा तक जो 228 किलोमीटर मार्ग हुआ शुरू, राजस्थान में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 373 किलोमीटर है, धनावड़ रेस्ट मार्ग में उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित किया पीएम मोदी ने

less than 1 minute read
Google source verification
delhi-mumbai.jpg

Delhi Mumbai Expressway : जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करके उसे देश को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर देश की जनता को एक्सप्रेस वे के पहले चरण को समर्पित किया है। पहले चरण में हरियाणा के सोहना से दौसा जिले के बड़का पाड़ा तक 228 किलोमीटर का मार्ग चालू हो गया है। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस वे अवलोकन भी किया। एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद ही अब जयपुर से दिल्ली का सफर अब 3 घंटे का रह जाएगा, साथ ही दौसा से दिल्ली का सफर महज 2 घंटे के आस पास ही रहने वाला है।

धनावड़ में किया जनसभा को संबोधित
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण के बाद धनावड़ रेस्ट एरिया में जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा के लिए आसपास के जिलों से करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग जनसभा में पहुंचे थे। जनसभा को राजस्थान बीजेपी के नेताओं ने भी संबोधित किया।

1382 किलोमीटर है एक्सप्रेस वे हाईवे की कुल लंबाई
दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1342 किलोमीटर है और इसकी कुल लागत 10 लाख करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह एक्सप्रेस वे हाईवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगा।

राजस्थान के इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे हाईवे
वहीं राजस्थान के 3 जिलों से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे हाईवे गुजरेगा उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिले हैं। एक्सप्रेस वे के बनने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर भी आसान हो जाएगा और महज 12 घंटे में ही दिल्ली से मुंबई पहुंचा जाएगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे हाईवे पर वाहनों की स्पीड 120 किलोमीटर तक रहेगी।