
Lok Sabha Election 2024 : जयपुर। सियासत में आधी आबादी को प्रतिनिधित्व देने के दावे हर दल की ओर से किए जाते हैं। भाजपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल महिलाओं को राजनीति में 33 फीसदी आरक्षण की वकालत करते हैं, लेकिन टिकट वितरण के समय महिलाओं को टिकट देने में कंजूसी ही बरतते रहे हैं। अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जिताऊ चेहरों की तलाश की जा रही है। दोनों दलों में महिला नेत्री भी टिकट के लिए दावेदारी कर रही हैं। दोनों ही दल कितनी महिलाओं को टिकट देंगे यह तो टिकट वितरण के बाद ही पता चलेगा। हालांकि प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर पहले आम चुनाव से लेकर 2019 तक केवल 19 महिला सांसद ही चुनकर संसद पहुंची हैं। जिन जिलों से कोई भी महिला नेत्री सांसद नहीं चुनी गई हैं, उनमें बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, सीकर, कोटा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, पाली जैसे लोकसभा क्षेत्र हैं।
1962 में गायत्री देवी ने दिखाई महिलाओं को राह
वर्ष 1962 के लोकसभा चुनाव में जयपुर राजघराने की पूर्व सदस्य गायत्री देवी स्वतंत्र पार्टी के बैनर पर जयपुर से लोकसभा सांसद चुनी गई थीं।
राजे सर्वाधिक पांच बार जीतीं चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक पांच बार सांसद चुनी गई हैं। जयपुर राजघराने की पूर्व सदस्य गायत्री देवी और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास तीन बार जबकि जसकौर मीणा दो बार लोकसभा सांसद चुनी गई हैं।
महिला सांसद ------ लोकसभा क्षेत्र
गायत्री देवी-------------------------- जयपुर
कृष्णा कुमारी------------------------ जोधपुर
इंदु बाला सुखाडि़या---------------------उदयपुर
चंद्रेश कुमारी----------------------- जोधपुर
ज्योति मिर्धा------------------------ नागौर
संतोष अहलावत--------------------- झुंझुनूं
वसुंधरा राजे-------------------------झालावाड़
रमा पायलट------------------------- दौसा
उषा मीणा--------------------------- सवाई माधोपुर
जसकौर सीणा-----------------------सवाई माधोपुर और दौसा
महेंद्र कुमारी-------------------------अलवर
कृष्णेंद्र कौर------------------------ भरतपुर
दिव्या सिंह---------------------------भरतपुर
रंजीता कोली-------------------------- भरतपुर
गिरिजा व्यास--------------------------- उदयपुर- चित्तौड़गढ़
किरण माहेश्वरी--------------------------उदयपुर
प्रभा ठाकुर----------------------------अजमेर
दिया कुमारी----------------------------राजसमंद
सुशीला बंगारु------------------------------जालोर
Published on:
14 Feb 2024 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
