18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fitness Workouts की ऑनलाइन क्लास शुरू

— फिटनेस गुरु अजय सेठी ने ली स्पेशल क्लास— अब रोजाना 40 मिनट सुबह—शाम तक बताएंगे फिटनेस के गुर

less than 1 minute read
Google source verification
Fitness Workouts की ऑनलाइन क्लास शुरू

Fitness Workouts की ऑनलाइन क्लास शुरू

प्रदेश लॉकडाउन ( lockdown ) है। इस दौरान लोगों घरों में रहकर कई एक्टिविटीज में शामिल हो रहे है। वहीं, रैगुलर रन करने वाले रनर्स ( jaipur run ) भी अब घर पर रहकर फिटनेस के लिए होम वर्कआउट करने में जुटे है। जयपुर के रनर्स की सेहत का ध्यान रखने के लिए अब ऑनलाइन ( online ) फिटनेस वर्कआउट क्लास शुरू हुई है। जयपुर रनर्स क्लब ने लोगों के फिटनेस का बरकरार रखने के लिए एक ऑनलाइन सेशन शुरू किया है।

इसमें फिटनेस गुरु अजय सेठी ने सोमवार को क्लास शुरु की। उन्होंने 40 मिनट तक घर पर ही रन करने व संबंधित एक्सरसाइज के बारे में प्रैक्टिकल बताया। सेठी की यह क्लास अब रोजाना सुबह और शाम चलेगी। इसमें रोजाना नई—नई एक्सरसाइज की जानकारी देने के साथ घर बैठे रनर्स के एक्सपीरियंस भी सब देख सकेंगे।
वहीं, क्लब के फाउंडर ट्रस्टी मुकेश मिश्रा ने बताया की एक कोरोना रिलीफ फण्ड बनाकर अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर 500 लोगो को रोज एक माह तक भोजन उपलबध कराना शुरू किया है। इसमें जरुरत मंद लोगो को भोजन समय पर उपलब्ध हो सकेगा।