
Five day camp- लघु चित्रण से जुड़े पहलुओं पर होगा मंथन
जेकेके में पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ
लघु चित्रण से जुड़े पहलुओं पर होगा मंथन
पद्मश्री एस.शाकिर अली हैं क्यूरेटर
जयपुर। जवाहर कला केंद्र भारतीय लघु चित्रण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अनुराधा गोगिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर सोमवार को पांच दिवसीय रंग मल्हार भारतीय लघु चित्रण शिविर का शुभारंभ किया। लघु चित्रण के ख्यात कलाकार पद्मश्री एस. शाकिर अली शिविर के क्यूरेटर हैं। शिविर के तहत एस.शाकिर समेत 21 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने के साथ ही लघु चित्रण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
कला के लुप्त होने का खतरा
इस दौरान शाकिर ने बताया कि लघु चित्रण कला हमारी पारंपरिक कला है, युवाओं के इसमें रुचि नहीं दिखाने से इसके लुप्त होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि शिविर में लघु चित्रण से जुड़ी समस्याओं और इसे आगे बढ़ाने के विकल्पों पर मंथन किया जाएगा। बताया गया कि कलाकारों की ओर से कुछ चित्र भी बनाए जाएंगे, जल्द ही जिनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
यह हैं प्रतिभागी कलाकार
वीरेन्द्र बन्नू,शिव शंकर शर्मा,समीर आर्टिस्ट,कैलाश राठौड़,आशाराम मेघवाल,संजीव शर्मा, केके शर्मा,राजेश कुमावत, खुश नारायण जांगिड़, तेजपाल सिंह,देवेंद्र कुमार भारद्वाज, राजेश सोनी,सुंदर लाल,देवांश खींची मो. रिजवान,मोहसिन,नरेन्द्र डग्गा,देवी लाल वर्मा, आमिर,विजय वर्मा।
Published on:
18 Jul 2022 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
