
पांच दिवसीय छात्र केंद्रित वर्कशॉप संपन्न
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) कोटा और स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट और ग्रामोथन (एसकेआईटी), जयपुर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित और आरटीयू (एटीयू) टीईक्यूआईपी -III द्वारा प्रायोजित "वीएलएसआई डिज़ाइन और एम्बेडेड सिस्टम्स" पर चल रही पांच दिवसीय छात्र केंद्रित वर्कशॉप शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को संपन्न हुई। इस वर्कशॉप में वीएलएसआई डिज़ाइन टूल्स एंड सॉफ्टवेयर, माइक्रोकंट्रोलर प्रोग्रामिंग, सर्किट बिल्डिंग, अरुडिनो प्रोग्रामिंग आदि का उपयोग करते हुए डिज़ाइन तकनीकों के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया। वर्कशॉप में छात्रों को प्रयाप्त अभ्यास प्रदान करने के लिए विभिन्न हैंड्स - ऑन सत्र भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़ के निदेशक अजय गोदारा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रोफेसर एस के भटनागर, निदेशक (अनुसंधान) एसकेआईटी जयपुर ने मेहमानों का स्वागत किया और अपने प्रेरणादाई शब्दों के साथ सभा को प्रोत्साहित किया।
डॉ. ए. रजनी (कोऑर्डिनेटर जेएनटीयू ) ने वर्कशॉप के महत्वपर्ण पहलुओं की चर्चा की तथा गोदारा ने आईसी डिजाइन में एंबेडेड सिस्टम और वीएलएसआई के महत्वपूर्ण योगदान और अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस क्षेत्र में अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने और एंटरप्रेन्योर बनने के लिए भी प्रेरित किया। वर्कशॉप की कोऑर्डिनेटर पूजा चौधरी ने इस वर्कशॉप की एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा पल्लव रावल ने सभी प्रतिभागियों तथा एक्सपर्ट्स को धन्यवाद दिया ।इस वर्कशॉप के आरटीयू कोऑर्डिनेटर डॉ. हरीश शर्मा जी थे तथा डॉ. स्वाति अरोड़ा, अंकित अग्रवाल, राहुल पांडे और विकास पाठक ने इस वर्कशॉप का सफलतापूर्वक संचालन किया।
Published on:
25 Sept 2020 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
