13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सरपंच सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

- मौज मस्ती करने का दिया लालच

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 30, 2021

पूर्व सरपंच सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

पूर्व सरपंच सहित पांच बदमाश गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के कानोता इलाके में सरपंच और पूर्व सरपंच का अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले का खुलासा हो गया है । पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर पूर्व सरपंच सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वारदात का मास्टरमाइंड खुद पूर्व सरपंच मदन गुर्जर ही निकला । अपना कर्ज चुकाने के लिए मदन गुर्जर ने ही मौजूदा सरपंच से वूसली की योजना तैयार की थी ।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जामडोली कानोता निवासी तालिब खान, प्रताप नगर निवासी शिवदान सिंह गुर्जर, मायापुरी कॉलोनी जगतपुरा निवासी सुभाष गुर्जर,जामडोलीा निवासी दिग्विजय सिंह और मुकुन्दपुरा सुमेल कानोता निवासी मदनलाल गुर्जर हैं। पुलिस गिरफ्त में आया पूर्व सरपंच मदन गुर्जर ही इस वारदात का मास्टर माइंड निकला । पूर्व सरपंच मदन गुर्जर ने ही अपना कर्ज चुकाने के लिए मौजूदा सरपंच का आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर लाखों रूपए वसूलने की साजिश रची थी । इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने अन्य साथियों को शामिल किया। पुलिस की माने तो सुमेल के पूर्व सरपंच मदनलाल गुर्जर का चुनाव के दौरान कर्जा हो गया था । ऐशा आराम के लिए अक्सर मदन गुर्जर पैसा उड़ाया करता था । वहीं पंचायत चुनाव में मौजूदा सरंपच अजय सिंह से रंजिश का बदला लेने के लिए मदन गुर्जर ने यह साजिश रची । साजिश के तहत अजय सिंह को पार्टी करने के लिए एक जगह पर बुलाया । जहां आरोपी मदन गुर्जर ने युवतियों को बुलाकर सरपंच का अश्लील वीडियो बनाने के बाद वसूली की योजना तैयार की । योजना के तहत युवतियां कुछ देरी से पहुॅची । लेकिन तब तक कार में सवार अन्य बदमाश सरपंच अजय सिंह और पूर्व सरपंच मदन गुर्जर को लेकर जबरन ले गए । गाड़ी में मौजूदा सरंपच अजय सिंह का अश्लील वीडियो बनाकर उससे कुछ पैसा भी वूसल लिया ,जिसके बाद उसे रास्ते में फेंक कर पूर्व सरंपच को अपने साथ ले गए ।
योजना के तहत पूर्व सरंपच मदन गुर्जर के इशारों पर उसके साथी बदमाश उसे उत्तरप्रदेश ले गए । जहां इन बदमाशों ने सरपंच से सरपंच कर फिरौती की मांग की । मामले के खुलासे मे जुटी पुलिस ने तकनीकी आधार पर तमाम साक्ष्य जुटाते हुए इन आरोपियों को उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद से दबोच लिया । पुलिस की माने तो पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची और मौजूदा सरपंच से सेक्सटॉर्शन कर लाखों की वसूली करने का प्लान तैयार किया लेकिन पुलिस कार्रवाई से बदमाशों की योजना धरी रह गई।