
राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा : PM मोदी की सभा में जा रहे पांच पुलिस कर्मियों की मौत
वीआईपी ड्यूटी के लिए झुंझुनूं जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा आज सुबह करीब साढ़े छह बजे चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनूं में आज होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए नागौर के खींवसर थाने का जाब्ता कार में सवार होकर तड़के झुंझुनूं जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडिय़ाना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रक से टकरा गई, जिसमें छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल हेड कांस्टेबल सुखराम को नागौर से जोधपुर रैफर कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से भिडऩे से हादसा हुआ है।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवानों को हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां छह पुलिस कर्मियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर पुलिसकर्मी का इलाज जारी है। मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के वाहन में सात पुलिसकर्मी सवार थे। जिनमें से छह पुलिसकर्मी रामचन्द्र एएसआई, कांस्टेबल कुम्भाराम, सुखराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह व सुरेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
19 Nov 2023 11:50 am
Published on:
19 Nov 2023 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
