जयपुर. जीवन में पहली बार हवाईसेवा के जरिए भोलेनाथ के दर्शनों को उत्साहित बुजुर्ग और जयकारों के बीच चेहरे पर तीर्थांटन को लेकर एक अलग खुशी। सोमवार को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 (Senior Citizen Pilgrimage Scheme) के तहत निःशुल्क 124 यात्रियों का जत्था पशुपतिनाथ काठमांडू (Pashupatinath Kathmandu) के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। विभाग की ओर से जयपुर जिले के यात्रियां को जलमहल स्थित परशुराम द्वारा धर्मशाला से तीन वाल्वों बसों के जरिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ले जाया गया।
इस मौके पर देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावतए विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे। रावत ने बुजुर्गों को माला पहनाकर सफर की बधाई दी। मंगलवा सुबह बुजुर्ग दर्शन करेंगे। इसके बाद देर रात जयपुर पहुंचेगा। सहायक आयुक्त जयपुर प्रथम रतनलाल योगीए उपायुक्त सुनील मत्तडए विशिष्ट सहायक लालाराम गुगरवाल मौजूद रहे। इसके साथ ही सुबह आठ बजे दूसरी बस के जरिए बुजुर्गों को रवाना किया जाएगा।
पहली बार यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों के दल ने कहा कि जीवन में एक बार हवाईसेवा का सपना ख्वाब से कम नहीं था। आज यह बात भगवान ने सुन ली। इस दौरान परिवारजनों ने अपने.अपने परिजनों को विदा किया। कुल दो हजार यात्रियों को हवाईसेवा के जरिए पशुपतिनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे।