22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवारों को सजाएं फूलों से

घर को डेकोरेट करने के लिए आजकल आर्टिफिशियल फ्लावर का प्रयोग काफी ज्यादा किया जाने लगा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kiran Kaur

Mar 01, 2020

दीवारों को सजाएं फूलों से

दीवारों को सजाएं फूलों से

घर को डेकोरेट करने के लिए आजकल आर्टिफिशियल फ्लावर का प्रयोग काफी ज्यादा किया जाने लगा है। लेकिन जो चलन सबसे ज्यादा देखने में आ रहा है, वह है दीवारों पर फूलों की मालाएं सजाना। हालांकि त्योहारों के मौके पर भारत में पहले से ही असली फूलों की माला को सजाया जाता है लेकिन अब होम डेकोरेशन में आर्टिफिशियल फ्लावर को पसंद किया जाने लगा है। यह आपकी दीवारों को एक नया टच देने का काम करता है जिसमें कि वॉल के कलर के कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से फूलों के रंगों का चयन किया जा सकता है। वैसे तो मार्केट में बनी बनाए वॉल फ्लावर्स मिलते हैं लेकिन अगर आप इसे अपने हिसाब से डिजाइन कराना चाहते हैं तो भी कम से कम पैसों में ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए आप किसी भी पेड़ की एक बड़ी सूखी डाल लें। अब इसे हरे या किसी भी रंग में पेंट कर लें। मार्केट से अपनी पसंद के किसी भी रंग के आर्टिफिशियल फूलों को लाएं और सुईं-धागे की मदद से एक-एक कर छोटी-बड़ी कई मालाएं बना लें। अब इन मालाओं को ऊंचा, नीचा करके सूखी डाल के ऊपरी हिस्से से बांध लें। अगर आप इसमें दो रंग के फूलों का प्रयोग करेंगे तो यह ज्यादा अच्छे लगेेंगे। अलग-अलग कमरे में आप अपनी पसंद के अनुसार फूलों को चुन सकते हैं। आप जिस भी वॉल पर इन फूलों को सजाते हैं, उसके नीचे कुछ न कुछ सजा दें ताकि वह एरिया भरा हुआ लगे और हर किसी की आंखों को आकर्षित करे। फ्लावर वॉल डेकोरेशन में चाहें तो आर्टिफिशियल पत्तियों को भी एड कर सकते हैं इससे इनमें नेचुरल टच आ जाता है। ध्यान रहे कि सजावट लंबाई और चौड़ाई में अजीब न लगे वरना आपकी मेहनत खराब हो जाएगी। ऐसे डीआईवी पीसेज को किचन में न लगाएं क्योंकि कुकिंग की वजह से एक समय के बाद ये फ्लावर्स खराब हो जाते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग