31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

LIVE RAID VIDEO : सूजी और वॉल पुट्टी को मिलाया, और बन गया मावा और मिल्क केक!

Food Adulteration LIVE RAID VIRAL VIDEO Shuddh k liye yuddh Abhiyan : सूजी और वॉल पुट्टी को मिलाया, और बन गया मावा और मिल्क केक!

Google source verification

त्योहारी सीज़न में मिलावटखोर एक बार फिर सक्रीय हो गए हैं। खाद्य पदार्थों में मिलावट करके ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने के लालच में ये भी नहीं सोच रहे कि वो ऐसा करके लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। राजस्थान में ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार ने बड़े पैमाने पर ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान चलाया हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो रहे हैं।

 

वीडियो एक फैक्ट्री में पुलिस की लाइव रेड का है, जिसमें नकली मावा और नकली मिल्क केक बनाने का हैरान करने वाला तरीका सामने आया है। एक पुलिस कार्मिक में फैक्ट्री में जारी मिलावट के खेल को उजागर करते है। बताता है कि वहां किस तरह से सूजी के साथ दीवार में पुताई के काम आने वाली सफ़ेद पुट्टी को मिलाकर मावा और मिल्क केक बनाया जा रहा है।