21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समान नागरिक संहिता के लिए जयपुर में निकाला पैदल मार्च, देखें तस्वीरें

देश में समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू किए जाने की मांग को लेकर अब जयपुर में भी आवाज बुलन्द की जा रही है। युवा शक्ति मंच ने राजधानी में रविवार को समान नागरिक संहिता (uniform civil code) को समर्थन देने के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए सैकड़ों युवाओं के साथ परकोटा क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला।

2 min read
Google source verification
uniform civil code

देश में समान नागरिक संहिता (uniform civil code) लागू किए जाने की मांग को लेकर अब जयपुर में भी आवाज बुलन्द की जा रही है।

uniform civil code

युवा शक्ति मंच ने राजधानी में रविवार को समान नागरिक संहिता (uniform civil code) को समर्थन देने के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए सैकड़ों युवाओं के साथ परकोटा क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला।

uniform civil code

इस दौरान शहर के युवा जोश से लबरेज नजर आए और एक देश-एक कानून के नारों से आकाश गूंजायमान कर दिया।

uniform civil code

चौगान स्टेडियम से शुरू हुआ यह पैदल मार्च छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता होते हुए न्यूगेट पर रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुआ।

uniform civil code

पैदल चार्च के दौरान कानून तथा व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।