15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टर आयुष्मान को लेकर मोहम्मद जीशान ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

दर्शक इस फिल्म के जरिए मुल्क से सीधे जुड़ाव महसूस करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jun 20, 2019

actor

एक्टर आयुष्मान को लेकर मोहम्मद जीशान ने किया खुलासा, पढ़ें खबर

जयपुर। बॉलीवुड फिल्म 'आर्टिकल 15' में एक्टर आयुष्मान को लेकर मोहम्मद जीशान अयूब ने खुलासा किया कि आयुष्मान को बहुत दिनों से जानते हैं, लेकिन कभी साथ में काम करने का मौका नहीं मिला। जब साथ काम करने का मौका मिला तो अनुभव बहुत अच्छा रहा। इस फिल्म के माके मोहम्मद जीशान अयूब एक निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनकी भूमिका छोटी है, लेकिन दमदार है। पिछले दिनों जीशान ने 'आर्टिकल 15' फिल्म में अपनी भूमिका पर बातचीत की। इस दौरान जीशान ने कहा कि वास्तव में 'आर्टिकल 15' की कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित एक अलग तरह की फिल्म है। दर्शक इस फिल्म के जरिए मुल्क से सीधे जुड़ाव महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मुल्क को लेकर हमेशा बहुत अधिक सुर्खियां रहती हैं। फिल्म की कहानी भी इसी तरह की घटनाओं से प्रभावित है। हालांकि देश को लेकर पहले भी कई कहानियां लिखी और टेलीविजन पर देखी गई हैं। जीशान का कहना कि उनके किरदार को अलग करने बाद फिल्म की कहानी अपनी मौलिकता खो देगी। फिल्म में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

'आर्टिकल 15' फिल्म पर उठ रहे विवाद के बारे में जीशान ने कहा, फिल्म देश में जातीय संरचना जैसे मूल सामाजिक मुद्दे पर विचार करती है, जिसके कारण समाज में असंतुलन पैदा होता है। जाति की व्यवस्था हमारे समाज के लिए अनुचित और गलत है। क्योंकि इसके कारण समाज में एक पक्षपात पूर्ण सिस्टम विकसित हो गया है। हालांकि जीशान ने स्पष्ट किया की फिल्म में जाति आधारित सामाजिक व्यवस्था की खामियों को बहुत कम दिखाया गया है। बिना फिल्म देखे ही लोगों को इसकी सच्चाई के बारे में पता है।