20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थानी शैली की सिल्वर थाली में स्वाद चखेंगे जी-20 समिट में विदेशी मेहमान

जयपुर की डिजाइनर और मेटलवेयर के निर्माता अरूण ग्रुप ऑफ कंपनीज ने नई दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर 2023 तक आयोजित जी-20 समिट में भाग लेने वाले राष्ट्रध्यक्षों के लिए विशेष सिल्वरप्लेटेड टेबलवेयर और कटलरी तैयार की है।

Google source verification

जयपुर की डिजाइनर और मेटलवेयर के निर्माता अरूण ग्रुप ऑफ कंपनीज ने नई दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर 2023 तक आयोजित जी-20 समिट में भाग लेने वाले राष्ट्रध्यक्षों के लिए विशेष सिल्वरप्लेटेड टेबलवेयर और कटलरी तैयार की है। उल्लेखनीय है कि अरूण ग्रुप ऑफ कंपनीज इससे पहले साल 2020 में डोनाल्ड ट्रम्प और साल 2010 और 2015 में बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान भी विशेष सर्व वेयर एवं उससे सम्बंधित कटलरी का निर्माण भी कर चुके है। भारत सरकार की ओर से आयोजित विशेष दोपहर के भोजन, रात्रिभोज और अन्य भोजन के लिए विशेष भोजन परोसने के बर्तन और कटलरी के डिजाइन, विकास और उत्पादन के लिए अरुण के समूह का चयन किय।
समूह के संस्थापक सीईओ अरुण पाबुवाल के मार्गदर्शन और उनकी बेटी अंतरा पाबुवाल की सहायता से लगभग 300 शिल्पकारों की एक टीम ने पारम्परिक भारतीय निर्माण तकनीकों के साथ ही नवीनतम कम्प्यूटरीकृत का उपयोग करते हुए यह कलेक्शन विभिन्न धातु मिश्रित धातुओं का उपयोग करके तैयार किया गया है। यह विशेष मोती मैट फिनिश में शुद्ध चांदी की मोटी लेयर से तैयार किया गया है।

https://youtu.be/L5ntisntfJM