26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरों की खिलाडी: पलक झपकते ही जहरीले सापों और अजगर को पकड़ लेती है राजस्थान की अंजू, देखें वीडियो

आपने महिलाओं को अधिकतर छीपकली जैसे अन्य छोटे से मोटे जीव जंतु से डरते हुये देखा होगा। लेकिन कभी आपने ऐसी महिला के बारे में ना सुना होगा और ना ही देखा होगा कि जो खतरनाक व जहरीले सांपों के साथ खेलते हुए उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
forest guard anju chauhan snake catcher woman from sirohi

जयपुर। आपने महिलाओं को अधिकतर छीपकली जैसे अन्य छोटे से मोटे जीव जंतु से डरते हुये देखा होगा। लेकिन कभी आपने ऐसी महिला के बारे में ना सुना होगा और ना ही देखा होगा कि जो खतरनाक व जहरीले सांपों के साथ खेलते हुए उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ रही हैं।

इस महिला ने वन्यजीव प्राणी सांपों को बचाने के लिए वनकर्मी की नौकरी के साथ सांपों को बचाने का भी काम कर रही है। इन जहरीले सांपों के पास जाने से आम लोग भी घबरा जा जाते हैं। लेकिन पिछले 5 वर्षों से यह महिला अपनी जान खतरे में डालते हुए लोगों के साथ साथ इन सांपों को भी सुरक्षा मुहैया करा रही हैं।

जहरीले सांपों का रेस्क्यू करने वाली महिला राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसील की रहने वाली है। जिनका नाम अंजू चौहान हैं जो कि वन विभाग में वन रक्षक पद पर कार्यरत हैं। वह ड्यूटी के बाद समय निकालकर सामाजिक दायित्व निभा रही है।

अंजू चौहान पिछले 5 सालों से आबादी वाले क्षेत्रों से जहरीले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम कर रही हैं। वनकर्मी अंजू चौहान का उद्देश्य है कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए सांपों का भी रहना बहुत जरूरी है।

इसलिए अंजू चौहान अपनी जान जोखिम में डालकर जहरीले व खतरनाक सांपों को बचाने का काम कर रही है। सिरोही जिले में पिंडवाडा तहसील के साथ ही गांव के आबादी और खेतों में सांपों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोडने का काम कर रही है।

सिरोही जिले में करीब सभी प्रजातियों के सांपों का रेस्क्यू कर चुकी है। घर में सांप आया करते थे तो मम्मी के कहना है कि इनको नहीं मारना चाहिए। जीव दया के प्रति मम्मी से प्ररेणा मिली। वर्ष 2016 में वन रक्षक भर्ती हुई।