22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन मंत्री ने दिए अवैध वन खनन और अतिक्रमण के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अवैध खनन औ अतिक्रमण के मामलों में विभाग सख्त कार्यवाही करें। चौधरी बुधवारको सचिवालय के समिति कक्ष में वन अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 02, 2022

वन मंत्री ने दिए अवैध वन खनन और अतिक्रमण के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

वन मंत्री ने दिए अवैध वन खनन और अतिक्रमण के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश


घर घर औषधि योजना की लगातार मॉनिटरिंग करने के भी कहा
सचिवालय में ली वन विभाग के अधिकारियों की बैठक
की वन अपराध के प्रकरणों की समीक्षा
जयपुरए 2 फरवरी। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अवैध खनन औ अतिक्रमण के मामलों में विभाग सख्त कार्यवाही करें। चौधरी बुधवारको सचिवालय के समिति कक्ष में वन अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इस कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए लगातार गश्त करें और किसी भी तरह के दबाव में ना आकर ईमानदारी से अवैध खनन और अतिक्रमण को रोकने का प्रयास करें।
घर घर औषधि योजना की मॉनिटरिंग के निर्देश
चौधरी ने अधिकारियों को घर घर औषधि योजना की लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि जहां भी पौधरोपण हो, वह सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि विभाग में मौजूदा संसाधनों को देखते हुए यह कार्य करना है और विभागीय सीमित संसाधनों की समस्या की जानकारी उच्च स्तर पर दे जिससे उनको हल करने का प्रयास किया जाए ।

राजस्थान ईको ट्यूरिज्म पॉलिसी राज्य के पर्यटन को उच्च स्तर पर ले जाएगी
पर्यावरण मंत्री ने बैठक में कहा कि राजस्थान ईको ट्यूरिज्म पॉलिसी 2021 राज्य के इको. ट्यूरिज्म को उच्च स्तर पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के तहत बनाई गई राजस्थान ईको ट्यूरिज्म डवलपमेंट सोसायटी की यह पहली बैठक है और पॉलिसी के शुरू होने के बाद इसकी जमीनी समस्याओं की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि पॉलिसी के संचालन में किसी भी अधिकारी को कोई समस्या आती है तो वे तुरन्त उनसे संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा का कहना था कि सभी विभागीय अधिकारियों को इन मामलों में अधिक सजग होकर कठोर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब विभाग द्वारा हर महिने जिलों में वन अपराधों के प्रकरणों की रिपोर्ट लेकर उच्च स्तर पर दी जाएगी। बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ.दीप नारायण पाण्डेय ने राजस्थान ईको ट्यूरिज्म पॉलिसी 2021 और वन अपराधों के प्रकरणों की समीक्षात्मक प्रस्तुति दी। इस दौरान वन और पर्यावरण मंत्री ने पर्यावरण विभाग के लोगो का भी लोकार्पण किया।