22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालगर्ल की आवाज में सर्विस के नाम फर्जीवाड़ा, मोबाइल में वाइस चेंजर डाल कर रहे थे ठगी

जयपुर के चौमूं क्षेत्र में कॉल गल्र्स और एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले पकड़े गए 10 आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
 send so dirty messages to girl on WhatsApp

UP Crime News

जयपुर के चौमूं क्षेत्र में कॉल गल्र्स और एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले पकड़े गए 10 आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर है। मामले की जांच पुलिस अधिकारियों ने विश्वकर्मा थाने को सौंपी है। पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार संदिग्ध जगहों पर दबिश दे रही है।

विश्वकर्मा थानाप्रभारी रमेशचंद सैनी ने बताया कि मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है, इनसे ठगी से संंबंधित कई मामले खुलने की संभावना है। पूछताछ एवं जांच में सामाने आया कि प्रदेश के बाहर के लोग भी ठगी के शिकार हुए है और 100 किमी दूर के अधिकतर लोगों को जाल में फंसाया है।

जिस होटल से अरोपियों को पकड़ा गया है, वह होटल एक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी की बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। गिरफ्तार 10 आरोपियों में एक आरोपी लोगों को जाल में फंसाने के लिए लड़कियों की आवाज में भी बात करता था। आरोपियों के कब्जे से दो वॉइस चेंजर तकनीक वाले मोबाइल भी बरामद किए हैं।