18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब मंत्री पद की शपथ लेने वक्त पर नहीं पहुंच पाए थे जीतमल खांट, करना पड़ा था विशेष समारोह

पूर्व मंत्री जीतमल खांट के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने जीतमल खांट के निधन पर दुःख जताया है।

2 min read
Google source verification
photo_2021-05-25_09-39-26.jpg

जयपुर। पूर्व मंत्री जीतमल खांट के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने जीतमल खांट के निधन पर दुःख जताया है। इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनसे जुड़ी पुरानी यादों को ताज़ा किया जा रहा है।

नहीं पहुंच सके थे शपथ ग्रहण समारोह में-
पूर्व मंत्री दिवंगत जीतमल खांट का वर्ष 2014 का वो किस्सा याद किया जा रहा है जब उन्हें वसुंधरा राजे मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। दरअसल, तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार में खांट भी उन 15 विधायकों में शामिल रहे थे जिन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान राज्य मंत्री के लिए चुना गया था। हालांकि तब जीतमल खांट ही अकेले ऐसे नेता रहे थे जो मंत्रिमंडल विस्तार के तहत हुए शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुँच सके थे।

अलग से करना पड़ा विशेष समारोह-
राज्यपाल कल्याण सिंह की मौजूदगी में राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में जीतमल खींत को छोड़कर सभी 14 विधायकों ने शपथ ली थी। तब जीतमल की गैरमौजूदगी चर्चा की विषय बनी रही थी। हालांकि उसी दिन देर शाम को जीतमल खांट को मंत्री पद की शपथ दिलवाने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया और उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

ऐन वक्त पर सूचना, आने में हो गई थी देरी-
दरअसल, जीतमल खांट को राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने की जानकारी आखिरी समय पर लगी थी। बताया गया कि खुद वसुंधरा राजे ने उन्हें फोन पर ये जानकारी देते हुए उन्हें फ़ौरन जयपुर आने का न्यौता दिया था। तब इतने कम समय में फासला तय करके जयपुर पहुंचना मुमकिन नहीं था। लिहाज़ा वसुंधरा राजे ने उन्हें हेलीकॉप्टर से आने की व्यवस्था करवाई। लेकिन तब भी वो राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में वक्त पर नहीं पहुंच सके। यही वजह रही कि बाद में एक विशेष समारोह करके उन्हें राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

एक वीडियो भी हो रहा वायरल-
पूर्व मंत्री दिवंगत जीतमल खांट का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा है जिसमें वे एक कार्यक्रम के दौरान गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों की मौजूदगी में स्थानीय भाषा में गाना गाकर युवाओं की हौंसला अफ़ज़ाई की थी।

आज होगा अंतिम संस्कार-
पूर्व मंत्री जीतमल खांट का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव नावघरा में होगा। कोरोना संक्रमण काल होने के कारण परिवार के चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।