20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्तदान जागरूकता को मिला हौसला

नशामुक्ति का दिया संदेश

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Jan 18, 2016

रक्तदान के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को समाप्त करने के उद्देश्य एवं जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर सहायता देने की मुहिम को सोमवार को और अधिक हौंसला मिला। जहां लायन्स क्लब की ओर से जागरूकता के लिए वाहन रैली निकाली गई, वहीं आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
निकाली रैली, दिया संदेश
लायन्स क्लब की ओर से नशा-मुक्ति एवं रक्तदान जागरूकता के लिए गांधी मूर्ति से वाहन रैली निकाली। नगर परिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित व उपसभापति महावीर बोहरा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो पीपली चौक, आजाद चौक, सब्जी मण्डी, जीपीओ सर्कल, मोहन कॉलोनी, हाऊसिंग बोर्ड, रातीतलाई, कस्टम चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड होते हुए नगर परिषद परिसर में सम्पन्न हुई। सचिव प्रवीण पंचाल ने बताया कि इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता, लियो क्लब अध्यक्ष नितिन जगीसोत, मनोज माथुर, डी डी शर्मा, महेन्द्र जैन, जे पी शाह, डी डी पण्डया, आर के अय्यर, भारत भूषण गांधी व कांतिलाल पटेल आदि उपस्थित थे।
रक्तदान का दिखाया जज्बा
आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी एवं आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से सोमवार को मोहन कॉलोनी स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रवीरसिंह चुण्डावत ने बताया कि इसमें सोसायटी के अभिकर्ताओं ने रक्तदान किया। डॉ. एम के मीणा, रेड ड्राप इंटरनेशनल अध्यक्ष राहुल सर्राफ, नीरज पाठक और ब्लड बैंक से नरेन्द्र बघेल व अनिल आदि उपस्थित थे।