25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू ईयर जश्न मनाने जैसलमेर पहुंचे सरकार गैंग के सरगना सहित चार गिरफ्तार

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने जैसलमेर के सम थाना इलाके में दबिश देकर न्यू ईयर मनाने आए सरकार गैंग के सरगना सहित चार बदमाशों को पकड़ लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 02, 2024

न्यू ईयर जश्न मनाने जैसलमेर पहुंचे सरकार गैंग के सरगना सहित चार गिरफ्तार

न्यू ईयर जश्न मनाने जैसलमेर पहुंचे सरकार गैंग के सरगना सहित चार गिरफ्तार

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने जैसलमेर के सम थाना इलाके में दबिश देकर न्यू ईयर मनाने आए सरकार गैंग के सरगना सहित चार बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी सरगना राकेश गोदारा, सुनील गोदारा सीकर के धोद, राजेन्द्र भाटी व आदित्य उर्फ मोनू नागौर के बनवासा खुनखुना के रहने वाले है। राकेश ही सरकार गैंग का सरगना हैं, जो सीकर व नागौर के कई मामलों में वांटेड चल रहा हैं। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ सदस्य राकेश जाखड़ को सूचना मिली कि सरकार गैंग का सरगना राकेश गोदारा कुछ साथियों के साथ न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए सम आया हैं। इस सूचना के बाद बदमाशों की ठहरने की लोकेशन ट्रेस की और सम थाना इलाके में दबिश देकर चारों को पकड़ लिया।


मारवाड में सक्रिय है सरकार गैंग
सरकार गैंग मारवाड़ क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय है। नागौर और जोधपुर जिलों में अधिकतर घटनाओं को अंजाम देती है। इस गैंग के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट धोखाधड़ी के कई प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। एडीजी ने बताया कि इस गैंग के बदमाश अलग-अलग जिलों में हत्या, लूट, डकैती, मारपीट की वारदातों को अंजाम देती हैं। आरोपियों से अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग