23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोहड़ में डूबने से चार की मौत, इंस्टाग्राम पर बना रहे थे वीडियो,गांव में मचा कोहराम

चुरू के रामसरा गांव में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। गांव के चार युवकों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। गांव के ये चारों युवक जोहड़ में नहा रहे थे। इन सभी युवकों का शव बरामद हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6104813128547152746_y.jpg

चुरू के रामसरा गांव में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। गांव के चार युवकों की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई। गांव के ये चारों युवक जोहड़ में नहा रहे थे। इन सभी युवकों का शव बरामद हो गया है। पूरे गांव में शोक पसर गया है। इनके माता पिता और परिजनों का रो रोकर बहुत बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते रतननगर थाना की पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए।

इस घटना में जिन चार युवकों की मौत हुई है। उसमें दो बालिग हैं और दो नाबालिग। सुरेश की उम्र 22 साल थी वहीं लोकेश की उम्र 18 साल बताई जा रही हैं। इसके साथ कबीर और योगेश की उम्र 17—17 साल की है। गांव वालों की मदद से इन सभी युवकों का शव मौके बरामद कर लिया गया है। इन सभी के शवों के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इंस्टाग्राम पर थे लाइव
चुरू सदर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर प्राथमिक जानकारी यह भी आ रही है कि ये चारों युवक जोहड़ में नहाते समय इंस्टाग्राम पर लाइव थे। इसके बाद यह घटना अचानक ही जोहड़ के अंदर घट गई। किसी को कुछ भी समय में ही नहीं आया की आखिर हुआ क्या। पुलिस ने कहा है कि नहाने का वीडियो लाइव कर रहे थे, बाकी मामले की जांच की जाएगी।