
ट्रांसफार्मर की क्वाइल चुराने वाले चार डीपी चोर गिरफ्तार
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने चार डीपी चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन नग ट्रांसफार्मरों की क्वाइल और परिवहन के लिए काम में ली गई कार को जब्त किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित प्रजापत दौसा सदर, राजेन्द्र सदर दौसा, शाकिर खोह नागोरियान और सलीम मोहम्मद पालड़ी मीना खोह नागोरियान का रहने वाला हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूनियावास पालडी मीणा रोड पर चार शातिर चोर बिजली के ट्रांसफार्मर की कॉपर क्वाइल चुरा के ले जा रहे है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से क्वाइल जब्त कर ली। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस आरोपी अंकित, राजेन्द्र, शाकिर और सलीम से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह क्वाइल चुराने के बाद उसे किन लोगों को बेचा करते है। पुलिस इसके साथ ही उनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी जानकारी जुटा रही है ताकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके।
Published on:
09 Nov 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
